रुद्रपुर में पुलिस और एसटीएफ ने हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर में एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपीसिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर पुलभट्टा के बरा क्षेत्र से एक तस्कर तसब्बर हुसैन निवासी ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर को 200 ग्राम हेरोईन के साथ पकड़ा।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह हेरोईन वह और सैजना निवासी मोहम्मद हसन बरेली से लाए थे, जिसे बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे। मोहम्मद हसन फरार हो गया। हुसैन और वह यहां आसपास के क्षेत्रों में काफी वर्षों से स्मैक की सप्लाई कर रहे हैं। वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है।

टीम  को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। जिन पर अलग से कार्यवाई की जाएगी। पूर्व में उस पर थाना किच्छा में लड़ाई-झगड़ा मारपीट, आर्म्स एक्ट व गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं।

पिछला लेख Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर, सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक
अगला लेख रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे: चतुर्थ केदार के दर्शन के लिए तैयारियां...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook